उन्‍नाव गैंगरेप ! भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीबीआई की गिरफ्त में

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल 2018। बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने शुक्रवार को तड़के साढ़े चार बजे उनके इंदिरा नगर स्थित आवास से अपनी गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी विधायक को पूछताछ हेतु हजरतगंज स्थित सीबीआई कार्यालय लाया गया है। सीबीआई टीम ने एसआईटी से इस मामले से सम्बंधित अब तक के दस्तावेज सौंपेंगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। प्रदेश सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था। इस मामले में कल गुरुवार को विधायक पर रेप का रिपोर्ट दर्ज किया गया था। गुरुवार की देर रात सीबीआई को पूरा मामला सौंप दिया गया था। मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई टीम कई हिस्सों में बंटकर काम कर रही है। सीबीआई टीम पीड़िता के गांव, जेल के साथ पीड़िता से भी पूछताछ करेगी।बता दें, सीबीआई की लखनऊ यूनिट ने गुरुवार देर रात आरोपी विधायक सेंगर के खिलाफ तीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की सुनवाई पूरी कर ली थी, जिस पर फैसला आज (शुक्रवार) दोपहर बाद आने की उम्मीद है। विधायक के खिलाफ एसआईटी द्वारा दर्ज कराए गए रेप के केस के साथ ही विधायक के भाई अतुल सिंह द्वारा पीड़िता के पिता के साथ मारपीट और जेल में उनकी मौत का मामला शामिल है। सीबीआई एसपी राघवेंद्र वत्स ने पुलिस से संबंधित कागजात ले लिए हैं।

Visits: 38

Leave a Reply