रिश्वतखोरी ! कानूनगो चढा़ पुलिस के हत्थे

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल 2018 । खेत की पैमाइश के लिए किसान से रिश्वत लेना कानूनगो को भारी पड़ गया।पीड़ित किसान के आवेदन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिकारियों ने कानूनगो को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में बताया गया कि मरदह थाना क्षेत्र के कंसहरी निवासी सदन राजभर अपनी तीन एकड़ जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो इंद्रप्रताप सिंह से मिले तो उसने उनसे खेत की पैमाइश के लिए बीस हजार रुपये की मांग की। किसी तरह व्यवस्था कर सदन राजभर ने 10 हजार रूपये कानूनगो को देकर पैमाइश करने का आग्रह किया ।इस पर कानूनगो बिना और पैसे लिए पैमाइश के लिए राजी नहीं हुआ। पैसों का और इन्तजाम न हो पाने से क्षुब्ध सदन राजभर ने वाराणसी के भ्रष्टाचार निवारण सेल के पुलिस अधिकारियों से मिल अपनी आप बीती सुना मदद की गुहार लगायी। इसपर तयशुदा समयानुसार आज शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण प्रभारी रामसागर के नेतृत्व में उनकी टीम ने जिलाधिकारी कार्यालय के आस पास अपना मोर्चा संभाल लिया। पूर्व योजनानुसार पांच हजार के केमिकल युक्त नोट के साथ सदन राजभर ने कानूनगो को फोन कर कचहरी के पास बुलाया और पहले से तैयार कैमिकलयुक्त पांच हजार रूपये के नोट कानूनगो को दे दिया। सतर्कता टीम सब कुछ देख रही थी और रिश्वत का पैसा कानूनगो के जेब में रखते ही चौकन्नी पुलिस टीम ने कानूनगो को अपनी गिरफ्त में लिया। टीम ने कानूनगो की तलाशी लेकर कैमिकलयुक्त नोट बरामद किया और कानूनगो का पानी से हाथ धुलवाकर पानी एकत्र कर लिया।

Visits: 24

Leave a Reply