आरक्षण का खेल !आरक्षण हटाओ-देश बचाओ सम्मेलन 14 को

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),07 अप्रैल 2018। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर दलित समाज द्वारा देशभर में किए गए आंदोलन के बाद अब ब्राम्हण महासभा और सवर्ण एकता परिषद ने आरक्षण हटाओ-देश बचाओ सम्मेलन करने का फैसला लिया है। यह सम्मेलन 14 अप्रैल को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगा। आज शनिवार को विधायक निवास स्थित कार्यालय में ब्राम्हण महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महासभा के अध्यक्ष प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डा. केसी पांडेय ने केंद्र की भाजपा सरकार से जातीय आरक्षण समाप्त कर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी जाति और धर्मों के लोगों को संरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलवाने के लिए दलित समाज ने न्यायपालिका की गरिमा गिराने का दुस्साहस सड़कों पर किया। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को ब्राम्हण समाज के आराध्य भगवान परशुराम की जयंती देश भर में मनाई जाएगी। बैठक में अनूप पांडेय, पं. सुरेश शुक्ल, पं. आरके मिश्र, अभिमन्यु पाण्डेय एडवोकेट, राम शब्द मिश्र, कृष्ण गोपाल पांडेय एडवोकेट, बीके तिवारी, वंदना चतुर्वेदी, विमल तिवारी, पं. चंद्रशेखर शर्मा, जय त्रिपाठी बाबा, आचार्य बंशीधर पाण्डेय, त्रिभुवन नाथ चतुर्वेदी, महंथ हरि शंकर दास, महंथ राजकुमार कौशिक, प्रवेश दत्त भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Views: 22

Leave a Reply