शातिर लुटेरा चढ़ा पुलिस के राडार पर 

असलहा, लूट की चेन व चोरी की बाइक बरामद 


गाजीपुर। सादात थाना पुलिस ने लूट की घटना के फरार शातिर अपराधी मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम बघरा अव्वल, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ को क्षेत्र के बरेहता पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई एक सिकड़ी (चेन), अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार अपराधी पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह मय हमराह, उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी व चौकी प्रभारी मखदूमपुर मय हमराह शामिल रहे। 

Views: 152

Advertisements

Leave a Reply