ससमारोह मनाया गया वैश्विक हिन्दी दिवस
वाराणसी। पं. मदन मोहन मालवीय सभागार राम कटोरा के सुसज्जित सभागार में वैश्विक हिन्दी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। वैश्विक हिन्दी महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.विजयानन्द की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में हिन्दी के विभिन्न क्षेत्रों से जूड़े साहित्यकारों ने अपनी कविता,गजल और वक्तव्यों से समारोह में समां बांध दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं.मदन मोहन मालवीय व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और वाणी वन्दना से हुआ।
इस काशी काव्य महाकुम्भ एवं स्मृति सम्मान समारोह में अध्यक्ष डा विजयानन्द, मुख्य अतिथि प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अन्तर्राष्ट्रीय गजलकार डा चन्द्रभाल सुकुमार, विशिष्ठ अतिथि पूर्व मिस इंडिया मधु श्रीवास्तव, डा राम अवतार पाण्डेय,प्रो हरिप्रसाद अधिकारी व अन्य अतिथियों द्वारा हिन्दी सेवियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा वाणी के देवतुल्य शब्द ऋषियों तथा हिन्दी सेवियों को मानद सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। समारोह को सफल बनाने में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच आध्यात्मिक शाखा के प्रान्तीय अध्यक्ष राकेश चन्द्र पाठक महाकाल, अखिल भारतीय हिन्दी परिषद के संयुक्त मंत्री गंगा प्रसाद त्रिपाठी मासूम, काशी प्रान्त के संचार प्रमुख डा अरविन्द कुमार राय को सम्मानित किया गया। समारोह का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।
Views: 26