ताइक्वांडो में गाजीपुर ने रचा इतिहास
नेशनल चैंपियनशिप में जीते 6 स्वर्ण, 7 रजत और पांच कास्य पदक
गाजीपुर। जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और देश में इतिहास रच दिया।
उल्लेखनीय है कि 7वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता 29 से 31 दिसंबर तक जौनपुर के आरएन टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित थी। इसमें देश के 28 राज्यों के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जिले के 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सबने पदक जीता। इन खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 7 रजत और पांच कास्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। जिले के सिद्धार्थ पाल, अभी यादव, रिद्धिमा राय, दिव्यांशी यादव, आराध्या ठाकुर, अयान जमाल अंसारी ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं उजाला गुप्ता, इल्मा आफरीन, विशाल यादव, रागिनी, दिनेश चंद्र गुप्ता, स्वरित गुप्ता, कुमारी अनिका ने रजत पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं स्वास्तिक गुप्ता, तन्मय गुप्ता, उजाला राजभर, तान्या कुमारी और सार्थक यादव ने कास्य पदक अपने नाम किया।
संगठन के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी ने इस सफलता पर कोच और खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता जिले और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह उभरते खिलाड़ियों को भी प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और समाज का सहयोग मिलता है तो यह खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर मेडल जीतने का सपना साकार कर सकते हैं। संगठन के उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, सचिव विपिन सिंह यादव, कोच सत्यदेव पांडेय सहित खिलाड़ियों के अभिभावक आदित्य सिंह यादव, अच्छे पाल, सलमान शहीद सहित अन्य लोगों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Views: 61