पुण्यतिथि पर कॉलेज संस्थापक को दी गयी श्रद्धांजलि
गाज़ीपुर । सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के संस्थापक स्व. डा. ब्रजनाथ सहाय की नवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कालेज प्रांगण में लगी उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार सहित उपस्थित गणमान्य जनों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने कहा कि डा. सहाय का सम्पूर्ण जीवन समाज के लिए संकल्पित और समर्पित रहा। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी को महसूस कर उन्होंने सन् 1948 में पिछड़े अंचल में इंटर कालेज की स्थापना कर क्षेत्रीय लोगों के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। यहां से शिक्षित होकर गये लोग आगे बढ़कर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी अहम भूमिका रही परन्तु वे कभी जेल नहीं गये।
इस मौके पर एसवीएम इंटर कालेज के प्रबंधक अजय सहाय, डिग्री कॉलेज के प्रबंधक आशीष सहाय, प्रधानाचार्य रामप्रकाश, रामाश्रय मिश्रा, विनोद श्रीवास्तव, जितेन्द्र सोनकर, गुलाब गुप्ता, रामपलट यादव, नेसार फ़ैज़, हैदर अब्बास, अमरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे
।
Views: 110