शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के राडार पर
गाजीपुर। कोतवाली सदर पुलिस टीम ने,पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त को शहर के लंका बस स्टैण्ड से अपरान्ह करीब सवा तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा थाना पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय बिन्द पुत्र ओमप्रकाश बिन्द निवासी ग्राम तङवाँ थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचन पर लंका बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, मुख्य आरक्षी राजेश दुबे, आरक्षी अनिशील कुमार व कुलदीप कुमार, थाना कोतवाली सदर गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 168