भव्य गंगा आरती में जुटे श्रद्धालु जन

गाज़ीपुर। मोक्षदायिनी मां गंगा फाउंडेशन, द्वारा शहर के चीतनाथ गंगा घाट पर सोमवार सांयकाल, वाराणसी से आए ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की आरती का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।


फाउंडेशन के सदस्य मयंक तिवारी ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता गण प्रत्येक सोमवार को इस आरती का आयोजन करते हैं। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहते हैं। इसका उद्देश्य गंगा नदी की महिमा और धार्मिक महत्व को बढ़ाना होता है। गंगा आरती एक धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें गंगा नदी की पूजा और आराधना की जाती है। यह आरती सांयकाल सात बजे आरम्भ होती है और इसमें भव्य दीपों, मंत्रों और संगीत का विशेष योगदान होता है। इस आरती के दौरान पुजारी और यजमान पारंपरिक वस्त्र धारण कर विशेष प्रकार के दीपक जलाकर गंगा माता की आराधना करते हैं। गंगा आरती का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत बड़ा है, यह न केवल गंगा नदी की महिमा का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत उदाहरण भी है। चीतनाथ घाट पर होने वाली आरती को देखने के लिए दूर सुदूर क्षेत्रों से लोग आते हैं और इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेते हैं।

इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष-नितिन आनन्द अग्रहरी, राजेश कुमार शर्मा, स्वप्निल राय, डा. जगदीश प्रसाद वर्मा, शंकर पाण्डेय, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विवेक गुप्ता, सौरभ तिवारी, प्रशांत गोयल, आमित वागिश, ओमप्रकाश तिवारी (बच्चा तिवारी), रास बिहारी राय, पंकज यादव, टिंकू केसरी, विशाल चौरसिया, निखिल गुप्ता, यशवंत राय आदि के साथ गाजीपुर के सैकड़ों सभ्रांत नागरिक जन उपस्थित रहे।

Views: 136

Advertisements

Leave a Reply