चोरी की बाइक व बाइक पार्ट्स के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार 

गाजीपुर‌‌। सैदपुर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल व  मोटरसाईकल पार्ट के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


      पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सैदपुर पुलिस व जनपद वाराणसी पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त कमल हसन पुत्र स्व0 सरफूद्दीन उर्फ बाबू कुरैशी निवासी वार्ड न0-चार अब्दुल हमीद नगर कस्बा व थाना सैदपुर गाजीपुर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अभियुक्त असफाक अहमद पुत्र जौआद अहमद निवासी ग्राम महमूदपुर हथिनी थाना सैदपुर गाजीपुर के कवाड़ की दुकान से चोरी की  एक मोटरसाइकिल नं यूपी 65 डीजे 1885 व चार कटी मोटरसाइकिल के अलग अलग पार्ट व भारी मात्रा मे चोरी की कटी हुयी मोटरसाइकिल के पार्टस को षुबह समय करीब 05.30 बजे ग्राम महमूदपुर हथिनी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से बरामद किया गया।

      इसके सम्बन्ध मे थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

       गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वन्दना सिंह व उपनिरीक्षक रामाश्रय कुशवाहा तथा रामकुमार दुबे, मुख्य आरक्षी अशोक यादव, युसुफ खान तथा आरक्षी अक्षय कुमार – थाना सैदपुर के साथ ही साथ थाना कोतवाली वाराणसी के  उपनिरीक्षक पियूष कुमार सिंह थाना कोतवाली वाराणसी की टीम शामिल रही।

Views: 296

Advertisements

Leave a Reply