आतिशबाजी के जखीरे संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अवैध विस्फोटक पटाखे व आतिशबाजी के सामानों के साथ जंगीपुर थाना पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को रामजीत गुप्ता पुत्र स्व. कुबेर शाह निवासी निहाल नगर कस्बा जंगीपुर के मकान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 


       थाना जंगीपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान, अवैध आतिशबाजी के जखीरे के साथ देर रात, अमित कुमार गुप्ता उर्फ लक्की पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी वार्ड नं. 10 शास्त्री नगर कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त द्वारा कार्टूनों में रखे 346 किलोग्राम आतिशीबाजी पटाखे बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।

     गिरफ्तार करने वाली टीम में अमित कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना जंगीपुर व उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी मण्डी समिति थाना जंगीपुर गाजीपुर की टीम शामिल रहीं।

Views: 84

Advertisements

Leave a Reply