चोरी की बाइक व अवैध असलहे संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।


       अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान  अभियुक्त शिव कुमार पुत्र गुड्डु राम निवासी महलीपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ को रविवार को देर रात रामपुर पतारी( नायकडीह मार्ग) से गिरफ्तार किया गया । उनके पास से चोरी की बिना नम्बर की मोटरसाइकिल अपाचे व एक तमंचा मय जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ। 

          इसके सम्बन्ध में थाना पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयदीप, मुख्य आरक्षी  रमेश यादव व संतोष पाण्डेय तथा आरक्षी बलवीर यादव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 207

Advertisements

Leave a Reply