चोरी के ई रिक्शा, बाइक, टीवी, इन्वर्टर, बैटरी व अवैध असलहे संग अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने शनिवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का ई रिक्शा, दो मोटरसाइकिल, दो टीवी, इन्वर्टर, बैटरी व अवैध असलहा बरामद कर लिया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मय टीम थाना कोतवाली व स्वाट/सर्विलांस प्रभारी मय टीम द्वारा बिन्दवलिया दुर्गा मन्दिर के पास के पास से चोरों के गिरोह के सुल्तान उर्फ मुलायम उर्फ अंशु पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम अँधऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा दो अपचारी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की एक टोटो ई -रिक्शा, एक पल्सर मोटर साईकिल रजि.नं. यू.पी. 54 एक्स 5449 रंग लाल व काला, एक हीरो सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल रजि. न. यू.पी. 61 ए वी 7845, दो एल ई डी टीवी, एक इनर्टर माईक्रोट्रेक व एक बड़ी एक्साइड बैटरी और वाहन बरामद करते हुए उनके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
Views: 122