तीन हत्याभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज मे गत बारह अक्टूबर की सुबह हुई दूध विक्रेता की निर्मम हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आला कत्ल भी बरामद कर लिया। 


    बताया कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को सिगरेट घटना का पर्दाफाश करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था।

          उल्लेखनीय है कि हत्या की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा राकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बक्सां थाना करण्डा गाजीपुर द्वारा थाना कोतवाली, सदर पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था । उन्होंने  इस मुकदमें में मोती यादव पुत्र रामसरन यादव, गजानन्द यादव पुत्र रामसरन यादव, रामशीष यादव पुत्र शोभनाथ यादव व दीपक यादव पुत्र नन्दकिशोर यादव निवासीगण ग्राम बक्शां थाना करण्डा गाजीपुर को नामजद किया था। 

             हत्याकांड की विवेचना से घटना में अभियुक्तगण उपेन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी मड़हुआ सकरा थाना कोतवाली, गाजीपुर, जामवन्त यादव पुत्र बेचन यादव निवासी ग्राम बक्सा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, अजय सिंह यादव उर्फ घन्टू पुत्र विजय बहादुर सिंह यादव निवासी ग्राम खिजिरपुर करण्डा , गाजीपुर तथा गणेश गुप्ता पुत्र विद्याशंकर गुप्ता निवासी ग्राम खिजिरपुर थाना करण्डा गाजीपुर की संलिप्तता पायी गयी। 

       हत्यारोपियों की टोह में लगी सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस टीम गाजीपुर द्वारा शनिवार को उपरोक्त मूकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण मोती यादव पुत्र स्व. रामसरन यादव, रामाशीष यादव पुत्र शोभनाथ यादव, दीपक सिंह यादव पुत्र नन्दकिशोर सिंह यादव निवासीगण ग्राम बक्सा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को ग्राम जंजीरपुर (अहिरपुरवा) के पास से  गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त दो आलाकत्ल लकड़ी की पट्टी भी बरामद कर ली। गिरफ्तारसुदा अभियुक्तों के विरूद्ध  नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया और शेष अभियुक्तों के विरूद्ध विवेचना जारी है।

        गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय टीम थाना कोतवाली,जनपद गाजीपुर व स्वाट/सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक रामआश्रय राय मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 357

Advertisements

Leave a Reply