आरोग्य मेले में हुआ 307 मरीजों का निःशुल्क उपचार 

गाज़ीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादात पर रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में कुल 307 मरीजों का निःशुल्क उपचार करते हुए दवाइयां दी गई।


       स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. केपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में अधिकांश मरीज मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम, उलटी-दस्त, बुखार आदि से ही पीड़ित रहे। बताया कि असामान्य रहने वाले इस मौसम में लापरवाही के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में खान पान पर विशेष ध्यान देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है। इस दौरान डा. केपी सिंह, डा. संजय सिंह, डा. अजय सिंह, दिलीप मित्रा, राजेश राय, मीरा यादव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Views: 17

Advertisements

Leave a Reply