दो शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा,

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान जसदेवपुर मोड के पास से 90 टेट्रा पैक पाउच शराब के साथ अभियुक्त रामजी यादव पुत्र गेल्हा यादव निवासी ग्राम सुखडेहरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।    


     बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने क्षेत्र के जसदेवपुर मोड़ के पास से रामजी यादव पुत्र गेल्हा यादव निवासी ग्राम सुखडेहरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को चार बजे सुबह 90 पीस टेट्रा पैक पाउच कम्पनी मेड देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी तथा आरक्षी राहुल पाल, विवेक कुमार व प्रदीप कुमार शामिल रहे।

    इसी क्रम में पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान तेतरिया रोड से माँचा जाने वाला रास्ता बह्द ग्राम मिर्जाबाद के पास से अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार राय पुत्र राम मोहन राय निवासी ग्राम मनिया थाना भाँवरकोल गाजीपुर को रात समय करीब साढ़े ग्यारह बजे 45 पाउच(टेट्रा पैक) देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इसके सम्बन्ध में थाना पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, मुख्य आरक्षी राणाप्रताप यादव व आरक्षी फूलशाह शामिल रहे।

Views: 73

Advertisements

Leave a Reply