एलजी ने मेडिकल कॉलेज में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एवं जिले के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच कुछ समय के लिए महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय गाज़ीपुर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया ।


    बताते चलें कि उनके अथख प्रयासों से ही गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई। आज यह चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने मेडिकल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चिकित्सा महाविद्यालय को जिन-जिन उपकरणों की आवश्यकता होगी उसे आप बतायें । मेरी यह कोशिश होगी कि वह सभी सामग्री आपको एक महीने के भीतर उपलब्ध हो जाए।

         मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अरविन्द मिश्रा ने जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा कि स्वागत किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अहर्निश सेवा एवं सुविधा व्यवस्था की जानकारी दी। आभार धन्यवाद डा नीरज ने व्यक्त किया।

Views: 154

Advertisements

Leave a Reply