पचास हजार रुपए का इनामियां बदमाश मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार 

डबल मर्डर केस का था वांछित 


गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में हुए डबल मर्डर के 50 हजार रुपए के इनामियां अभियुक्त को खानपुर पुलिस ने दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से आला कत्ल एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद कर लिया।

    बताया गया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे  अभियान के क्रम में थाना खानपुर पुलिस टीम रात में क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोप ग्राम उचौरी में है। उसकी लोकेशन पाकर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त शाहिल उर्फ बिल्लू पुत्र आफताब निवासी ग्राम उचौरी थाना खानपुर गाजीपुर को कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर ले जाया गया। इस घटना स्वाट टीम को भी अवगत कराया गया। दोनों टीमें संयुक्त रूप से अभियुक्त से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गयी। आलाक़त्ल के संबंध में अभियुक्त ने बताया कि उसे सैदपुर क्षेत्र में छिपा कर रखा है।   

          आलाक़त्ल की बरामदगी हेतु अभियुक्त को लेकर पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर मौके पर जाया गया, जहां बरामदगी कराने के दौरान उसने धोखे से उसी आलाकत्ल से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है।

Views: 198

Advertisements

Leave a Reply