पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने कसी कमर
गाजीपुर। जनपद के पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए पन्द्रह दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पुरस्कार घोषित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर उन अपराधियों की जन्म कुंडली बनाई गयी है। इसमें अपराधियों के सहयोगियों व शरणदाताओं के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
गाज़ीपुर के कुल उन्तीस पुरस्कार घोषित अपराधियों में मरहूम माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर,
.अंकित राय उर्फ प्रदीप पुत्र किशुनदेव राय निवासी इमलिया थाना नन्दगंज गाजीपुर, प्रहलाद गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड निवासी डहरा कला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर और करमेश गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड निवासी डहरा कला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर पर पचास – पचास हजार रुपए का इनाम घोषित है।
इसी प्रकार पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अपराधियों में सोनू मुसहर पुत्र मुखराम निवासी मनिया, थाना गहमर गाजीपुर, बबलू पटवा पुत्र रामदरश पटवा निवासी कोट किला कोहना थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, छोटे लाल पुत्र स्व० घूरा राम निवासी चाड़ीपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, विभाष पाण्डेय उर्फ रिकू पाण्डेय उर्फ संजय पाण्डेय पुत्र रामयश पाण्डेय निवासी दुबैथा थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर,
विरेन्द्र दूबे उर्फ भुट्टन पुत्र स्व० शिवप्रसाद दूबे निवासी अलीपुर बनगावां थाना नन्दगंज गाज़ीपुर, विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी निवासी सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर,
बिट्टू किन्नर पत्नी किशन उर्फ राहुल चौहान निवासी रामपुर बन्तरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर हाल पता-सुसुण्डी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, गोपाल पुत्र राज मुन्ना निवासी सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, अंकुर यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी नसरतपुर थाना बिरनो गाजीपुर, विनोद यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी मुसापुर जुलाबगंज गेदावड़ी थाना कोड़ा जनपद कटिहार, बिहार, रामचन्द्र कुमार पुत्र बिहारी बिन्द निवासी मिश्रपुर थाना दुर्गावती जनपद भभुआ कैमूर बिहार, अशोक यादव उर्फ छोटू पुत्र लालधर यादव निवासी त्योखर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू पुत्र मु०हमीद सा० सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया,
मु०इरमान उर्फ विक्की पुत्र मु० मुन्ना निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, शहजाद खान पुत्र मु० इसरायल निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, मु०सद्दाम उर्फ विशाल पुत्र मु०वहीद निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, गौस मोइनुद्दीन अंसारी पुत्र खलील अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर हालपता 207 ग्रैण्डर अपार्टमेन्ट-6 डालीबाग थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ, राजा कुमार राय पुत्र भुनेश्वर राय निवासी बिन्दगाँवा थाना डोरीगंज जिला सारण बिहार, नेऊर उर्फ गुड्डु बनवासी पुत्र स्व० गुंगा बनवासी निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, लखीन्दर पुत्र बोतल निवासी भैदपुर पाण्डेय मोड़ थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर, पप्पू पुत्र नखडू निवासी बउरी कठवा मोड़ थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, छोटू गौड़ पुत्र सम्पत गौड़ निवासी पिपरीडीह थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ,
अशोक कुमार पुत्र इन्द्रीश नट निवासी तेघरा चौरस्ता थाना बिहिया जनपद भोजपुर बिहार, शम्मी उर्फ गाँधी उर्फ सोनू पुत्र मो० अकरम निवासी मंसूर गली फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ जनपद पटना बिहार, आजाद कुरैशी उर्फ भोलू पुत्र आफताब कुरैशी निवासी बारा रकबा थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल हैं।
इस विशेष अभियान में पुलिस विभाग की स्वाट/सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गयी है। इसके साथ ही विभाग द्वारा जनता से भी सहयोग मांगा गया है। कहा गया है कि पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध सूचना देने वालों का नाम अतिगोपनीय रखा जायेगा।
Views: 216