भाविप का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न
ग़ाज़ीपुर। भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम में गाज़ीपुर (काशी प्रांत) के नए दायित्वधारियों ने अपने कर्तव्य और निष्ठा के प्रति संकल्प और शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि कि जिले में भारत विकास परिषद की शाखा ढाई दशकों से अपनी सेवा प्रदान कर रही है। नगर के लंका मैदान में सत्र 2025 में नए दायित्वधारियों में श्रीमती अनीता यादव अध्यक्ष, श्रीमती सुमन लता राय सचिव, श्रीमती सिंधु सीता पांडेय कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती अनीता तिवारी महिला संयोजीका ने अपने दायित्व को ग्रहण कर अपने पद की शपथ ली ।इनके अलावा 25 नए सदस्यों ने भी भारत विकास परिषद की संकल्प के साथ सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य श्री शिवनाथ सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद के रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए नए दायित्व धारियों को शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम में परिषद परिवार के प्रमोद राम त्रिपाठी राष्ट्रीय गतिविधि सदस्य (ट्रस्ट एवं प्रॉपर्टी) सी.ए. मुकुल शाह -रीजनल गतिविधि संयोजक संपर्क प्रमोद कुमार दुबे -प्रांतीय महासचिव की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष शिवकुमार एवं स्वागत एवं बैच अलंकरण प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद गाजीपुर शाखा के संरक्षक डॉ. आर पी शर्मा, इंजीनियर शिवकुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रमा यादव, प्रहलाद जी जायसवाल, जितेंद्र मोहन ,पूर्व सचिव कृष्णा तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश नारायण राय, सुधीर सिंह, डा. डीपी सिंह, अरुण कुमार राय, हृदय नारायण सिंह यादव, अनुपम आनंद, अरविंद कुमार राय, माया रानी, श्रीमती सुभद्रा, डॉ उमा शर्मा, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती माधुरी यादव, श्रीमती शालिनी कुमारी, रेणु बाला राय, मोहिनी श्रीवास्तव, निरुपमा उपाध्याय, श्रीमती माया नायर, साधना अग्रवाल, जयप्रकाश कौशल, रवि कुमार श्रीवास्तव, कमलेश प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एड. जय सूर्य भट्ट व धन्यवाद उद्बोधन पूर्व जिला समन्वयक डॉ अरुण कुमार राय आजाद ने किया।
Views: 109