पिता-पुत्री पर टूटा आकाशीय बिजली का कहर

गाजीपुर। रविवार की अपरान्ह करीब 2 बजे बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली की गिरफ्त में आकर पिता पुत्री गम्भीर रुप से झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।


    बताया गया कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव के किसान दोपहर में अपने खेतों में कटाई का काम कर रहे थे, तभी हलकी बरसात होने लगी। उस समय गांव के चंचल राम (38वर्ष) अपनी बेटी नंदनी (16वर्ष) के साथ खेत में काम कर रहे थे। अचानक तेज चमक गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और चंचल राम व उसकी बेटी नंदनी बुरी तरह झुलस गये। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने चंचल राम को वाराणसी रेफर कर दिया। नंदनी का इलाज वहीं जारी है।

Views: 245

Advertisements

Leave a Reply