महाकुंभ पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में सांसद अफजाल अंसारी पर प्राथमिकी
चुनाव के दौरान मन्दिरों, मठों व हिन्दुओं परिवारों की कर रहे थे परिक्रमा
गाजीपुर। सनातन धर्म पर एक बार फिर विवादित बयान के कारण सांसद अफजाल अंसारी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर गुरुवार 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह पुत्र स्व. नंदलाल सिंह निवासी बद्धोपुर, थाना बिरनो, गाज़ीपुर ने शादियाबाद थाने में तहरीर दी कि गुरू रविदास महाराज जी जनसेवा संस्थान ट्रस्ट शादियाबाद के तत्वावधान में 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर रविदास जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने अपने वक्तव्य में महाकुंभ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जिससे मेरी व सनातन हिंदू धर्म को मानने वालों लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में शादियाबाद थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299, 353(2) के तहत सांसद अफजाल अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। । बताते चलें कि अफजाल अंसारी पर इससे पूर्व भी साधु संन्यासियों पर की गयी अभद्र टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज किया गया था और अब प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ पर टिप्पणी कर हिन्दूओं की भावनाओं को आहत किया है।
सनद रहे कि सांसद अफजाल अंसारी माफिया सरगना मरहूम मुख्तार अंसारी के भाई हैं और वर्तमान में गाजीपुर के सांसद हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अफजाल अंसारी और उनके लोग हिन्दू धर्मावलंबियों के मन्दिरों और मठों की चौखट पर मत्था टेकते और सनतनी लोगों के घरों तक जाकर वोट देने की गुहार लगाते नजर आते थे। चुनाव जीतने के बाद उनके सुर बदल गये और अब वे सनातनी परम्परा और हिन्दू समाज के लोगों पर बेतुकी टिप्पणी कर रहे हैं। शायद वह भूल गये हैं कि जिन वोटरों की बदौलत वे सांसद बन पाये उनमें अधिकांश वोटर हिन्दू रहे।
Views: 247