मारपीट में टूटे रविदास प्रतिमा के हाथ
गाजीपुर। संत रविदास की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते समय सादात थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव में गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में रविदास प्रतिमा के दोनों हाथ टूट गये।
घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिस ने टूटी प्रतिमा को थाने लाते हुए एक नामजद और ग्यारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने निर्धारित स्थान पर प्रतिमा विसर्जन करा दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया। बताया गया कि बूढ़नपुर गांव निवासी सौरभ यादव सादात बाजार से दवा लेकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी गांव के पास ही रविदास प्रतिमा का विसर्जन जुलूस आते देखकर सड़क के किनारे खड़ा हो गया। उसका कहना है कि जुलूस में शामिल युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर उससे कहासुनी करते हुए मारपीट किया और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर रविदास प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों का कहना है कि सौरभ यादव और उसके साथियों ने रविदास प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अरमान उर्फ सानू कुमार की तहरीर पर सौरभ और ग्यारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव भरी खामोशी व्याप्त है।
Views: 132