नये केबल लगने से लोकल फाल्ट में होगी कमी
गाजीपुर। विद्युत चोरी रोकने व आये दिन होने वाले फाल्ट को रोकने के लिए जर्जर विद्युत तार को बदलकर नयी केबल बदलने का काम सादात नगर पंचायत क्षेत्र में जारी है। कार्यदाई संस्था मोंटी कार्लो के कर्मचारियों द्वारा पूर्वाह्न से शाम तक बिजली सप्लाई बंद कर केबल बदला जा रहा है। नगर क्षेत्र में एक सप्ताह में यह कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
बताते चलें कि पहले कई जगह कटिया कनेक्शन से बिजली की चोरी किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर बकायदा फोटो टैग कर किया गया था। इसी मद्देनजर विभाग द्वारा पिछले चार दिनों से नगर में नयी केबल लगाईं जा रही है। विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता मनोज पटेल ने कहा कि नया केबल 95 एम एम का लग रहा है। इसके साथ ही पुराना डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स हटाकर नया लगाया जा रहा है। इससे लोकल फाल्ट की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ ही बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा।
Views: 71