कराटे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
गाज़ीपुर। काशी हिंदू विश्व विद्यालय वाराणसी में अयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में गाजीपुर और मऊ से एक दर्जन कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ग़ाज़ीपुर से संजना प्रजापति को 40 किलो के भार वर्ग में गाता और कामी से दोनों में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 30 किलो भार वर्ग में सौम्या चौरसिया को कांता में रजत पदक तथा कुमिते मे कiस्य पदक प्राप्त हुआ। 35 किलो भार वर्ग में कनिष्क मोदनवाल को काटा में रजत और कुमिते में कास्य पदक मिले। यशी गोंड़ को 45 किलो भार वर्ग में काटा और कुमिते मे कास्य पदक और अनिष्ठा को दोनो में कास्य पदक मिले। 30 किलो से कम भार वर्ग में वरुष्का राय को काता और कुमिते में कास्य पदक प्राप्त हुआ। मऊ से स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में वैभवी कुमारी, आरव भारद्वाज, आयुष लाल, अर्णव कुमार और सक्षम चौधरी शामिल हैं जिन्होने काटा में गोल्ड मेडल हासिल किया। वेद प्रताप सिंह को काता में रजत पदक प्राप्त हुआ। वैभवी और अर्णव कुमार ने फाइट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया और मऊ से सक्षम चौधरी आयुष लाल और वेद प्रताप सिंह को कुमिते में कास्य पदक मिला। इस तरह से कुल 12 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लिया था जिसमें से 8स्वर्ण, 5 रजत और 11खिलाड़ियों को कास्य पदक प्राप्त हुआ। यूनिवर्सल बुडो शोटोकन कराटे के संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक अंबिका भारद्वाज ने सारे विजेताओं को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकमनाएं व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
Views: 100