शिव प्रताप तिवारी बने राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष
गाजीपुर। पत्रकारों की संरक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए पत्रकारो की बैठक रविवार को हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबूतरे पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तत्वाधान में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संगठन का स्थापना दिवस 22 दिसम्बर को गोरखपुर में मनाया जायेगा, जिसमे पत्रकार हितो को ध्यान मे रखते हुए पांच सूत्रीय मांग, प्रदेश सरकार से लागू कराने का प्रयास किया जायेगा। प्रमुख मांगों में पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, मानदेय, आवास और विधान परिषद में एक प्रतिनिधित्व की मांग की प्रमुखता होगी। उल्लेखनीय है कि लोकतन्त्र के चतुर्थ स्तम्भ को मजबूत और प्रभावी बनाने तथा राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए पत्रकारों की सुरक्षा व लोकतन्त्र की रक्षा के उद्देश्य से बनाये गये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रताप तिवारी उर्फ भोलू को गाज़ीपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनयन के पश्चात जिलाध्यक्ष शिव प्रताप तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में हर सहयोग का आश्वासन देते हुए आभार व्यक्त किया। संगठन के जिला संरक्षक कॄष्ण बिहारी त्रिवेदी व पत्रकार अखिलेश यादव, संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी शिखा रावत, अनिल कश्यप व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संगठन की सदस्य पूजा गौड़, विमल कुमार, पारसनाथ चौहान सहित पत्रकार विनीत दुबे, रतन कुमार उर्फ विक्की, संजीव कुमार, सोनू तिवारी, चंद्र कुमार तिवारी, विपिन यादव, विपिन श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, ओमप्रकाश पाण्डेय, रोहित पटेल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Views: 25