निर्माणाधीन भवन से चोरों ने उड़ाया निर्माण सामग्री
गाज़ीपुर । नंन्दगंज थाना क्षेत्रांतर्गत धरवां गांव में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर में चोरों ने दूसरी बार भी हाथ साफ कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीण हकलान हैं।
ग्राम प्रधान बिंदू राना ने चोरी की तहरीर थाने में दी है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर से करीब एक क्विंटल छड़ एवं नौ बोरी सीमेंट की चोरी हुई है। इससे पूर्व भी चोरों ने वहां चोरी की थी। प्रधान प्रतिनिधि
सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पहली बार चोरी में करीब तीन क्विंटल छड़ सहित तैयार की गयी
रिंग पर चोरों ने हाथ साफ किया था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो चोरों का हौसला इसी तरह बढ़ता रहेगा और भविष्य में भी चोरियां होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
Views: 37
Advertisements