विद्युत तार की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
शट-डाउन लेने के बाद तार में कैसे आया करेंट
गाजीपुर। शटडाउन लेकर विद्युत खम्भे पर काम कर रहे संविदा कर्मी के साथ सहयोग में लगे गांव निवासी की खम्भे से गिरे तार की चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई।
घटना विद्युत उपकेंद्र बहरियाबाद से सम्बद्ध भवरुपुर गांव से दक्षिण सिवान में लगे विद्युत खम्भे की है।
बताते चलें कि बहरियाबाद क्षेत्र के भवरूपुर गांव के दक्षिण सीवान में 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया था। सूचना पर विद्युत उपकेंद्र बहरियाबाद से सम्बद्ध संविदा कर्मी सुनील कुमार गोड़ वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि
करीब 8.53 पर मैंने शटडाउन लेकर काम शुरू किया। अकेले होने के कारण मैंने गांव के ही विजय कुशवाहा व बेचन कुशवाहा को मदद के लिए बुलाकर तार जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया। तीनों ने दोनों तरफ के तार को उठाया ही था कि तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण तीनों लोगों को तेज झटका लगा। सुनील और बेचन पीछे गिरने के कारण बच गए तथा विजय कुशवाहा आगे की ओर गिरे जिससे उनका शरीर विद्युत प्रवाहित तार पर गिरने के कारण पूरी तरह से झुलस गया। सुनील ने प्लास से तार खींच कर उनके शरीर से अलग किया। मरणासन्न अवस्था में परिजन तत्काल आजमगढ़ के परमानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। वहां से चिकित्सकों ने पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहां विजय कुशवाहा (40वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
इधर गांव वालों ने विद्युतकर्मी सुनील को बंधक बना लिया और शव को भवरूपुर चट्टी पर लाकर दोपहर 11 बजे चक्काजाम कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने विद्युतकर्मी को थाने भेज दिया। उत्तेजित लोगों ने पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, इस पर संविदाकर्मी को बुलाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। स्थिति की जानकारी पर उपजिलाधिकारी जखनियां रवीश गुप्ता, नायब तहसीलदार जखनियां, पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार, कोतवाल भुड़कुड़ा तारावती, थानाध्यक्ष बहरियाबाद शैलेन्द्र पाण्डेय मौके पर जमे रहे। उपस्थित अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद 3.30 बजे समाप्त हुआ। इस सम्बन्ध में सी ओ सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी पूनम द्वारा तहरीर मिली है नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Views: 240