रेल मंत्री ने उप निरीक्षक को किया सम्मानित
गाज़ीपुर । पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार रेलवे जंक्शन पोस्ट पर कार्यरत सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल के सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया है।
बताते चलें कि रेलवे सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र नासिक में गत 04 अक्टूबर को संपन्न हुए 40वें स्थापना दिवस समारोह में रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद तथा अन्य उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। उन्होंने सराहनीय सेवाओ के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षक दशरथ प्रसाद सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद साजिद सिद्दिकी को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह वर्ष 2002 में वाराणसी कैंट पर तैनाती के दौरान लगभग 16 लाख रुपए लेकर छपरा से गोपालगंज जा रही ट्रेन का स्कोर्ट कर रहे थे। कैश बॉक्स लूट की नीयत से आधा दर्जन हथियार बंद हमलावरों ने 19 जून 2002 को गोली चलाई जिसमें घायल होने के बाद भी राकेश कुमार सिंह ने हमलावरों का डटकर मुकाबला किया और एक बदमाश को मौके पर मार गिराया और अन्य हमलावर घायल होकर भाग निकले। इसके लिए तत्कालीन रेलवे सुरक्षा बल के तत्कालीन महानिरीक्षक बृजलाल ने इन्हें सम्मानित किया था।
Views: 91