सड़कें बन रहीं छुट्टा गोवंशीय पशुओं का आशियाना

सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ज़िम्मेदार अधिकारी 


गाजीपुर। गो वंशीय छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रम केन्द्रों में रखने के सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ये छुट्टा पशु अब सड़कों पर ही अपना आशियाना बना रहे हैं। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन यह देखने को मिल सकता है। अवारा पशुओं के सड़कों पर धमाचौकड़ी से अनेकों वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं।

हंसराजपुर के नवपुरा मोड़, छपरी नहर पुलिया, देवकली ब्लाक के पहलवानपुर व किशोहरी के पास मेन रोड पर अपना आशियाना बना कर बैठे रहते हैं। आस पास के किसान इनकी मौजूदगी से परशान रहते हैं क्योंकि ये किसानों की फसलों को खाकर नष्ट कर रहे हैं। थक हार कर किसान उन्हें मारपीट कर सड़कों तक भगाते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की तमाम बड़ी योजनाओं मे गौशाला भी एक योजना है और वह भी देवकली सहित अन्य ब्लॉक मे संचालित है। लेकिन ऐसे पशुओं को कोई गौशाला तक पहुंचाने वाला नही है। इस कार्य में लगाए गए कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस काम से मुंह मोड़ लिया है। नंदगंज से शादियाबाद रोड पर रोजाना हजारों गाडियों का आवागमन होता रहता है और आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है पर किसी अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

किसानों तथा ग्रामीणों ने शासन और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए छुट्टा पशुओं को पशु आश्रम गृह तक पहुंचाने की मांग जनहित में की है।

Views: 157

Advertisements

Leave a Reply