अशुद्ध और गंदे पेयजल से निजात हेतु डीएम से गुहार
गाज़ीपुर। पेय जल की समस्या से त्रस्त नगरवासियों ने विभागीय अधिकारियों सहित जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथोचित कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद द्वारा तहसील गेट के समीप करीब एक माह पूर्व में 200 मीटर की बोरिंग कराने की बात कही गई थी। इसके बावजूद अभी तक वहां से साफ पानी नहीं निकल रहा है। लगभग एक माह बाद भी नगरवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। नगर के वार्ड नं 2 फतहबाग निवासी जियाउद्दीन अहमद ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया। शिकायत का निवारण न होने पर उन्होंने इस समस्या की जानकारी एसडीएम मुहम्मदाबाद को भी दी परन्तु समस्या ज्यों की त्यों रह गई।
कहीं से भी समस्या का निवारण न होने पर हारकर उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए बोरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 200 मीटर की बोरिंग में मानक की अनदेखी की गई है और साथ ही उसी ठेकेदार से कार्य को कराया गया है जिसने पूर्व में नगर में सीवर पाइप लाइन को बिछाने में मानक की अनदेखी और मनमानी की थी। जियाउद्दीन अहमद ने जिलाधिकारी से नगर की जनता को दूषित पानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या से निजात नहीं मिली तो दूषित पानी पीने के संक्रामक रोगों के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Views: 114