रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या 

गाजीपुर। आपसी रंजिश को लेकर बिरादरी विशेष के लोगों ने रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने विपक्षी युवक को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। उस समय वह शौच करने के बाद घर वापस जा रहा था।


    यह दुस्साहसिक वारदात  जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव में रविवार की रात घटी। विपक्षियों ने उपेंद्र यादव (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। वह पूने की एक कंपनी में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और कुछ माह पूर्व ही गांव आया था। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने मौक ए वारदात पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही दूसरी विरादरी के तीन सगे भाइयों पर लगाया। तीनों आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं।

      बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इससे आरोपी तीनों भाई क्षुब्ध थे और मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव भरी खामोशी व्याप्त है।

Views: 344

Advertisements

Leave a Reply