अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से अमित शाह ने किया रोड शो
गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार 29 मई को सायं करीब सवा छह बजे नगर के मिश्र बाजार स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो का आगाज किया। मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के बीच उन्होंने पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश नवाया।

भारी भीड़ के साथ यह रोड शो मिश्र बाजार से आरम्भ होकर लाल दरवाजा की तरफ निकला तो रोड शो में गाड़ी पर गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पारस नाथ राय एवं अभिनव सिन्हा मौजूद रहे। भारी भीड़ से पटी सड़क और सड़क के किनारे मौजूद लोगों तथा मकानों से लोगों ने फूल बरसा कर अमित शाह का अभिनन्दन किया। वहीं अमित शाह भी चलते-चलते लोगों के ऊपर फूल बरसाते रहे। रोड शो के दौरान जगह-जगह लोक संस्कृति तथा भारतीय सभ्यता से जुड़े विषयों का मंचन चल रहा था। विभिन्न स्लोगनों और पाक अधिकृत कश्मीर से संबंधित नारे लिखे तख्तियों से भरा रहा रोड शो।भारी हुजूम के बीच भारत माता की जय एवं चार सौ पार के नारे लगाए जा रहे थे। उमंग, उत्साह के साथ रोड शो के दौरान युवा, बच्चे , पुरुष महिलाएं साथ-साथ चलते रहे।
Views: 241