उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी ने तीन सेट में किया नामांकन

गाज़ीपुर। भारी गहमागहमी के बीच गाजीपुर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने अक्षय-तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

     उल्लेखनीय है कि गाज़ीपुर लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान तिथि निर्धारित है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तीन सेटों में अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी 

आर्यका अखौरी के समक्ष तीन सेट में प्रस्तुत किया। नामांकन के दौरान पारसनाथ राय के साथ उत्तराखंड प्रान्त के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर भी मौजूद रहे।

       नामांकन कक्ष के बाहर पत्रकारों से मुखातिब मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सुबह बाबा केदार नाथ का दर्शन कर, यहां पारस नाथ के लिए समर्थन मांगने आया हूं। अबकी बार मोदी जी के नेतृत्व में चार सौ के पार का बखान किया। वहीं तीन चरणों में हुई मत प्रतिशत की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि मत प्रतिशत भले ही कम हुआ हो लेकिन उत्तराखंड में और अन्य जगहों पर भी भाजपा का प्रदर्शन अच्छा है। अब बाकी चार चरणों में भी 200 से ज्यादा सीटें आने जा रही है। उत्तराखंड पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद अब केदारनाथ धाम क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। जैसे काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य कारीडोर बना है वैसे ही केदारनाथ जी में भी भव्य प्रांगण का निर्माण प्रधानमंत्री के निर्देश पर हुआ है। वहीं आवागमन के लिए रोप वे का भी शिलान्यास हो गया है, चार धाम की यात्रा भी श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाजनक हो गई है।

     विश्वास से लबरेज भाजपा  प्रत्याशी पारस नाथ राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बाबा केदारनाथ से दर्शन कर मेरे लिए आशीर्वाद मांग कर आए हैं, मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है। उन्होंने कहा कि सामने कोई हो मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षक की तरह ही लड़ूंगा और मेरी जीत सुनिश्चित है।

     बताते चलें कि इससे पूर्व लंका मैदान में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में आयोजित नामांकन सभा मे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण डॉ संजय निषाद , मंत्री गिरीशचंद्र यादव, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र नाथ जायसवाल, मंत्री दया शंकर सिंह, राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, अभिनव सिन्हा, राजीव गुंबर, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल,डा. शिवनाथ यादव, डॉ. केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह,भोनू सोनकर व डॉ राजकुमार सिंह गौतम, जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, सुभाषपा जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर, रा लोक दल जिला सचिव सतीश चंद्र यादव, लोकसभा प्रभारी आरती कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, सरोजेश सिंह, रामराज बनवासी, समारू चौहान, राजन सिंह, योगेंद्र सिंह, संतोष यादव ,शालिनी यादव, धर्मेंद्र सिंह अवधेश राय अमिताभ राय राजदेव यादव जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ओम प्रकाश राय दयाशंकर पांडेय, अवधेस राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित वहां मौजूद हजारों लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आग्रह किया जिसे जनता ने हर्षध्वनि के साथ स्वीकार किया।

Views: 176

Leave a Reply