इंटरमीडिएट परीक्षा में सुप्रिया कुमारी तो हाईस्कूल परीक्षा में तनू ने किया नाम रोशन 

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित होते ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस परीक्षा में छात्राएं छात्रों पर भारी रहीं। स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 500 में से 484 अंक पाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी की छात्रा साधन यादव रहीं। उसने 96.6 फिसदी अंक प्राप्त किया। केवाई आइसी एम इंटर कालेज रामपुर बलभद्र जखनियां की आस्था यादव व खुशी यादव और संदीप चंद्रा ने 96 प्रतिशत अंक से तीसरे स्थान हासिल किया है। संदीप चंद्रा केके एआइसीएमके शादियाबाद जखनियां का छात्र है।

         हाईस्कूल परीक्षा में महावीर सर्वोदय एच एस एस जखनियां की छात्रा तन्नू ने प्रदेश में 45वां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। तनू को 600 अंक में 584 अंक मिले हैं, जो 97.33 फिसदी हैं। वह जखनिया क्षेत्र के कवला गांव के अजय कुमार एडवोकेट की पुत्री हैं। इसी क्रम में कमला पांडेय उ.मा.विद्यालय अमारी दुल्लहपुर, गाजीपुर की छात्रा अंशिका यादव पुत्री जगनू यादव,ग्राम सुल्तानपुर दुल्लहपुर को 600 अंक में 557 अंक मिले हैं जो 92फिसदी हैं।

Visits: 83

Leave a Reply