गंगा जमुनी तहज़ीब मुहम्मदाबाद में होती है दृष्टिगोचर

गाज़ीपुर। जिले की तहसील मुहम्मदाबाद का क़स्बा मुहम्मदाबाद-युसूफपुर अपनी सांप्रदायिक सौहार्द और खूबसूरती के लिए मशहूर है। होली,ईद, दीवाली, सहित सभी त्योहार को यहां के लोग आपस में मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हैं। शादी-विवाह हो, गम या खुशी हो सभी एक दूसरे  में शामिल होकर फक्र महसूस करते हैंं। यही वजह है कि लाख झंझावतों के बावजूद नगर का सांप्रदायिक सद्भाव आज तक कायम है। यहां की गंगा जमुनी तहज़ीब के आगे सभी राजनैतिक समीकरण भी नतमस्तक नज़र आते हैं।

          बृहस्पतिवार को ईद मुबारक के दिन भी यह खूबसूरती नगर में देखने को मिली। नगर के व्यवसायी एवं समाजसेवी अमीर हमजा ने कहा कि  ईद के अवसर पर सभी धर्मों के लोग समान रूप से शामिल रहे। सभी आने जाने वाले लोग मेरे पारिवारिक रिश्तेदार की तरह हैं और हमें भरपूर सहयोग और प्यार देते हैं। हमज़ा ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक एवं नेता वीरेंद्र राय एवं डॉ ओम प्रकाश गिरी मेरे बड़े भाई और अभिभावक की तरह हैं, उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को अपना आशीर्वाद दिया और हमारी खुशियों में शामिल हुए। नेता बलिराम पटेल, फेकू यादव, गुड्डू शर्मा, तेज बहादुर यादव, अजय यादव आदि अनगिनत लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सेवइयां खाई और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया। अमीर हमज़ा ने नगर के सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा को कायम रखने की लोगों से अपील कर सभी आगंतुकों का हृदय से आभार प्रकट किया।

Visits: 3

Leave a Reply