चोरी की मोटरसाइकिल तथा असलहे संग तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद पुलिस ने चोरी के वांछित अभियुक्त/बाल अपचारी को रात में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल यूपी 54 एन 4526 बरामद कर लिया।

              पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर मय टीम देखभाल क्षेत्र के सन्त रविदास गेट सनेहुआ के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें रोक कर तलाशी ली गयी तो अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल गुप्ता निवासी ग्राम चक आजम थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के पास से एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बाइक के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो अभिनव गुप्ता तथा  बाल अपचारी निवासी ग्राम चावनपुर गनी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर व बाल अपचारी निवासी ग्राम कटया परजीपाह थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं दिखाया गया। बाइक के सम्बन्ध में पूछताछ पर ज्ञात  हुआ कि वह मोटरसाइकिल फिरदौस पुत्र फक्करे आलम निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की है। उसे अभियुक्तों द्वारा गांधी मेमोरियल मैदान के सामने से 07 मार्च 2024 को चोरी किया गया है। फिरदौस पुत्र फक्करे आलम के द्वारा उस चोरी के सम्बन्ध में सात मार्च को ही मुकदमा पंजीकृत कराया था।अभियुक्त अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल गुप्ता पर एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं।

     कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभिनव गुप्ता को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा शेष दो बाल अपचारी को निगरानी मे लिया गया। अभिनव गुप्ता के विरुद्ध आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

       गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, उपनिरीक्षक  आशुतोष शुक्ला, आरक्षी राजेश कुमार, सुजीत प्रसाद, सनोज यादव तथा विमलेश कुमार थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 59

Leave a Reply