ओवर ब्रिज,अंडरपास के निर्माण का लोकार्पण

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के सुदृढ़ीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विकास की योजना का हुआ शिलान्यास 

गाजीपुर। अनिल राजभर मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश ने  जनपद गाजीपुर में 20 करोड़ की लागत से पांच ओवर ब्रिज, रेलवे अंडरपास का निर्माण का लोकार्पण तथा 16.63 करोड़ की लागत से जनपद गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के सुदृढ़ीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विकास की योजना का शिलान्यास किया।

     सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाईव प्रसारण के माध्यम से 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओ की सौगात दी। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पूनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का शिलान्यास/उद्घाटन का राष्ट्र को समर्पण किया गया। इसी क्रम में इसके अतिरिक्त औड़िहार एवं दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर लाइव प्रसारण देखा गया।     

   मुख्य अतिथि अनिल राजभर ने अपने सम्बोधन में कहा कि 41 हजार करोड़ की परियोजना आज चरितार्थ हो रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के 267 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जा रहा है। भारतीय रेल स्टेशनों के नवीनीकरण के साथ पुरानी सुविधाओं को भी और उत्तर प्रदेश के 74 स्टेशनों को विकसित करने के उद्देश्य से  उत्तर रेलवे के 31, पूर्वाेत्तर रेलवे के 25 एवं उत्तर मध्य रेलवे के 18 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत स्टेशन तक पहुँचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट एवं एस्केलेटर जैसी आवश्यक सुविधाओं में सुधार, दिव्यांगजनों के अनुकूल, बेहतर स्वच्छता, निःशुल्क वाई-फाई, एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए कियोस्क के माध्यम से स्थानीय उत्पादों एवं क्राफ्ट्समेन को प्रोत्साहन, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, पार्किंग, लैंडस्केपिंग आदि जैसी सुविधाओं को आधुनिक मापदंडों के अनुसार विकसित किया जाएगा। 

      उ0प्र0 और देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रदेश सरकार रात दिन तपस्या कर रही है। आज देश के अन्दर उ0प्र0 एक उद्यम प्रदेश बन रहा है। इस दौरान मंत्री जी ने विभिन्न विद्यालयोे में साह फैज पब्लिक स्कूल, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल, रामराजी बालिका इंटर कालेज, माउन्ट लिटेरा जी स्कुल, लूदर्श कान्वेन्ट बालिका इन्टर कालेज एवं सेन्ट मेरी स्कूल के छात्र-छात्राओ को निबन्ध, वाद विवाद, कला प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 105 छात्र-छात्राओ को मेडल एवं 489 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

       कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्षत सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी सदर, डिप्टी कलेक्टर उपजिलाधिकारी, रेलवे विभाग के अधिकारीगण, एस.डी.ई आतिस कुमार श्रीवास्तव,सदस्य कृष्ण बिहारी राय, अभिनव सिन्हा, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, विनोद अग्रवाल, प्रवीण सिंह, परीक्षित सिंह, रमेश सिंह पप्पू,अखिलेश सिंह, शैलेश राम, विनोद अग्रवाल, राजेश राजभर, अविनाश सिंह, योगेश सिंह, नीतीश दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Views: 6

Leave a Reply