टांडा पुल की मरम्मत पूर्ण होने तक रुट हुआ परिवर्तित 

गाजीपुर। गाजीपुर से वाया शादियाबाद – बहरियाबाद हो कर चिरैयाकोट को जाने वाली सड़क के उदंती नदी पर बने टांड़ा पुल के मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू होगा।

      इसके लिए प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक पुल को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान सभी छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। आवागमन के लिए नया रूट निर्धारित किया गया है। 

    उल्लेखनीय है कि गाजीपुर- शादियाबाद- बहरियाबाद मार्ग (लगभग 37 किमी) पर टांड़ा गांव के निकट उदंती नदी पर बना पुल वर्षों से क्षतिग्रस्त था । पुल की मरम्मत, रेलिंग आदि कार्य पर करीब 22 लाख रुपए खर्च होगा। पुल और पहुंच मार्ग के मरम्मत की मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य अब शुरू हो रहा है। प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक इस मार्ग पर मजुई चौराहा से टांड़ा गांव के मध्य किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। इसके लिए अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जखनियां, पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर एवं थानाध्यक्ष सादात को रुट डायवर्जन का पालन कराने एवं मौके पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है। 

Views: 213

Leave a Reply