एथलेटिक्स में 60 बालिकाओं एवं फुटबाल प्रतियोगिता में दस टीमों ने दिखाया दमखम 

गाज़ीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय बालक फुटबाल एवं एथलेटिक्स बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन सुभाष चन्द्र सरोज जिला विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा किया गया।

         एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 60 बालिकाओं एवं फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। फुटबाल मैच का उद्घाटन मैच अटवा बनाम सोनवल के मध्य खेला गया, जिसमें अटवा 7-0 से विजयी रही‌। दुसरा मैच रेवतीपुर बनाम पखनपुरा के मध्य खेला गया, जिसमें पखनपुरा 2-0 से विजयी रही, तीसरा मैच एम0एच0 स्कूल बनाम बवाड़े के मध्य खेला गया, जिसमें एमएच स्कूल 5-0 से विजयी रही, फुटबाल प्रतियोगिता के निर्णायक इस्खार अहमद एवं मो. अजिम, गुडडू रहें। 

      एथलेटिक्स रेस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों में 1500 मीटर रेस में वर्तिका पाण्डेय प्रथम, अंशु द्वितीय तथा विदुषी पाण्डेय ने तृतीय रहीं। इसी क्रम में 100 मीटर रेस में सीमरन प्रथम, निक्की द्वितीय, तृप्ती पटेल ने तृतीय, 200 मीटर में प्रिती कुमारी-प्रथम,बबली कनौजिया द्वितीय,अमृता यादव तृतीय, 400 मीटर में बबली वर्मा प्रथम,स्रिता बिन्द द्वितीय,ब्यूटी सिंह ने तृतीय, 800 मीटर में आरती यादव प्रथम,स्नेहा यादव द्वितीय,सेनम कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

       इस अवसर पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, जिला ओलम्पिक संघ सचिव अमित राय, एथलेटिक्स संघ के सचिव अमरजीत सिंह, फुटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी राजू, मोईन खान, रिंकू राय एवं नफीस अहमद, उपस्थित रहे। फुटबाल प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती संगीता यादव एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का संचालन विनोद कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। 

Views: 6

Leave a Reply