गौ वंशीय पशुओं व अवैध असलहे संग दो गिरफ्तार

गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस द्वारा तेरह गौबंश(बछड़ा), अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को  अलसुबह खतीरपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।


      अपराध एंव अपराधियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी हंसराजपुर मय  हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर खतीरपुर पुलिया से 13 गौबंश(बछड़ा) व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

      गिरफ्तार अभियुक्तों में रामप्रवेश पाण्डेय पुत्र रामराज पाण्डेय निवासी चकिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व अजय यादव पुत्र राजेश यादव उर्फ भुड़कू निवासी वरिया थाना करण्डा गाजीपुर रहे। इनके बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

Views: 41

Advertisements

Leave a Reply