अंतर महाविद्यालयीय वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

 स्वामी सहजानन्द ओवर आल विजेता, आत्मप्रकाश महावि उपविजेता घोषित


गाज़ीपुर। भारत के युवा सच्चे अर्थों में राष्ट्र नायक हैं। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में  उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हमारे खिलाड़ियों ने युवा वर्ग के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

     उक्त उद्गार स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित  वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग (महिला/पुरुष) और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता  के समापन समारोह में व्यक्त किया। 

        प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर से लगभग 11 महाविद्यालय की टीमों से 76 वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

       उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में दिनांक 28 से 29 नवंबर को आयोजित थी।जिसमें मेजबान स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओवर आल विजेता और आत्म प्रकाश महाविद्यालय जंगीपुर उप विजेता रहे। उक्त स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से कुल 16 वेटलिफ्टरों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर 12 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक प्राप्त कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के उपरांत  प्राचार्य प्रो. वी के राय ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।

       उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गाजीपुर के स्पोर्ट्स आफिसर अरविंद यादव रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अरविंद शर्मा, अमित राय, पुनीत सिंघल, एखलक खान, प्रदीप राय, प्रदीप यादव चंदौली ने अपनी भूमिका निभाई।

        प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रामधारी राम तथा संचालक संजय राय रहे जबकि स्कोरिंग समीर राय व सुजीत कुमार ने किया।

 प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में डा अवधेश नारायण राय, डा विलोक सिंह, ओम प्रकाश राय, सत्येन्द्र बहादुर राय, सतीश राय आदि का विशेष सहयोग रहा।

         प्रतियोगिता के लिए बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वार सत्य प्रकाश सिंह राजा हरपाल सिंह महाविधालय सिंगरामऊ जौनपुर और डा राहुल पटेल कर्रा कालेज डोभी जौनपुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।

Views: 112

Advertisements

Leave a Reply