एनसीसी कैडेट्स ने साफ सफाई कर मनाया वर्षगांठ
गाज़ीपुर। एनसीसी के 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कालेज सादात के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर जनजागरण और साफ सफाई का कार्य पूर्ण किया।
यह जनजागरण रैली विद्यालय से आरम्भ होकर सादात रेलवे स्टेशन व महावीर मंदिर पहुंचकर कैडेटों ने साफ सफाई का कार्य किया। स्टेशन रोड होते हुए दक्षिणी रेलवे क्रासिंग व पोखरे पर शिव मंदिर होते हुए पुनः कालेज वापस पहुंचे। कैप्टन सर्वेश यादव ने एनसीसी के बारे जानकारी देते हुए कैडेटों को एनसीसी के लाभ संबंधी बुकलेट प्रदान किया।
प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव ने अनुशासन का महत्व बताते हुए कैडेटों को
एनसीसी के मापदण्ड पर खरा उतरने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी अपने कैडेटों को समय की महत्ता के साथ ही अनुशासित जीवन यापन की सीख देता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों सहित अन्य लोग व समस्त कैडेट उपस्थित रहे।
Views: 26