दुराचारी पहुंचा सलाखों के पीछे
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस द्वारा दुराचार के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम को यह सफलता रेलवे स्टेशन से करीमुद्दीनपुर ग्राम को जाने वाले मार्ग पर करीब सवा दस बजे मिली। गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र राम पुत्र शिवनाथ निवासी कुद्दनपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रीकान्त यादव, मुख्य आरक्षी कौशल यादव, महिला आरक्षी आशा सरोज थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर रहे।
Views: 139