महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिलेगा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत हाइटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड ई टेक्नोलॉजी द्वारा समता स्नातकोत्तर महाविद्यालय सादात में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन ससमारोह सम्पन्न हुआ।


        महाविद्यालय के प्रबन्धक ई. सभाजीत सिंह की अध्यक्षता व प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में समारोह का उद्घाटन फीता काटकर तथा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके  उपरान्त हाईटेक कालेज द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

        संस्था के डायरेक्टर प्रकाश गुप्ता ने कौशल विकास मिशन के महत्व के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें तकनीकी रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा  निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र आरम्भ किया जा रहा है ।                

        वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कम्प्यूटर प्रशिक्षण को आवश्यक बताते हुए उसे वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक हो गई है। इसकी सहायता से हम काफी कठिन काम भी आसानी से पूर्ण कर लेते हैं।  इसके प्रशिक्षण सै विद्यार्थियों में उनके कौशल का विस्तार होगा और वह शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर ज्ञान से अपने जीवन में लाभान्वित होंगे। बताया गया कि इसके ज्ञान से शिक्षा सम्बन्धी पुस्तकों, शोथ पत्रों के साथ वे हर क्षेत्र की जानकारी अत्यन्त कम समय में प्राप्त कर लेंगे। इससे रोजगार के भी मार्ग प्रशस्त होंगे।

     प्रमुख वक्ताओं में अध्यक्ष व प्राचार्य के अतिरिक्त प्रो. पियूष वर्मा, डा. ब्रजेन्द्र सिंह, डा. बृजेश कुमार,डा. ए.के. राय आदि रहे।      अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ई सभाजीत सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से लगन और मेहनत के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर हाईटेक कालेज के कम्प्यूटर प्रशिक्षक श्याम प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर यादव, सराजुद्दीन अंसारी,संजय भारद्वाज, सुरेश यादव,रामरतन विश्वकर्मा , मुकेश कुमार,अपराध निरोधक समिति के चन्दन प्रजापति, पत्रकार  आशुतोष प्रकाश सहित महाविद्यालय के कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे‌। कार्यक्रम का संचालन डा. बृजेश सिंह यादव ने किया।

Views: 133

Advertisements

Leave a Reply