रोमा राय ने रुस के विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया जनपद का नाम रोशन
गाज़ीपुर। रूस की उत्यानोस्क राज्य विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई करते हुए रोमा राय ने प्रथम वर्ष में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।
रोमा राय सादात ब्लाक अंतर्गत ग्राम शिशुआपार निवासी प्रद्युम्न कुमार राय की पुत्री हैं। रोमा राय को रूस सरकार द्वारा प्रमाण पत्र मिलने के बाद माता सुधा राय, पिता प्रद्युम्न राय, भाई आदर्श राय, बहन प्रिया राय एवं अपर्णा राय सहित शुभेच्छुओं ने गौरव बोध करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
गौरतलब है कि रोमा राय ने जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर से इंटर तक की पढ़ाई की थी। उसके बाद वह नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई करने के लिए रूस गयी थीं जहां उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है।
Views: 868
Advertisements