माफिया सरगना मुख्तार के करीबी की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाज़ीपुर।आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी/ सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को शुक्रवार को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया। उसकी अनुमानित बाजारू कीमत 1 करोड़ रूपये बतायी गयी है।             

      उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा चिन्हित  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना कोतवाली सदर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा पारित कुर्की आदेश पर कार्रवाई की गयी। उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर बनाम जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर पर दर्ज मुकदमे में यह कार्यवाही की गयी।

     बताते चलें कि अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की द्वारा अपने नाम से मौजा चकफरीद परगना बहरियाबाद व तहसील जखनियां गाजीपुर के प्लाट संख्या-211क व 212 में रकबा 100 फुट लम्बा व 100 फुट चौड़ा क्षेत्रफल 10,000 वर्ग फुट 1800/- रुपये प्रतिमाह के दर से प्रथम पक्ष तौहिद पुत्र अजीज उर्फ अजीम मरहूम निवासी ग्राम चकफरीद परगना बहरियाबाद तहसील जखनिया जनपद गाजीपुर से लीज डीड के माध्यम से अर्जित किया है, तथा इस पर संगठित अपराध से अर्जित धन द्वारा एस्सार पेट्रोल पम्प का निर्माण कर उसका संचालन किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत 1 करोड़ रूपये है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में गाजीपुर पुलिस द्वारा  कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।          

Views: 227

Leave a Reply