जिला कारागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बन्दियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर बंदी रक्षकों व कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए गये।


     समिति के चेयरमैन डा. उमेश शर्मा के निर्देशन  तथा विशेष प्रान्तीय सचिव मयंक सिंह के संयोजकत्व में जिला कारागार में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों, बन्दी रक्षकों व महिला पुरुष

कैदियों सहित कुल 217 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शारीरिक स्वास्थ्य जांच, फंगल संक्रमण, आक्सीजन लेवल, रक्त चाप मापन, नेत्र परीक्षण करते हुए आवश्यक सुझाव दिये गये। वहीं सात बच्चों को स्वास्थ्य वर्धक टानिक भी प्रदान किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पीडितों को एन्टी फंगल क्रीम व आंख में डालने हेतु नेत्र बिन्दू प्रदान किया गया।

         औषधि निरीक्षक बृजेश मौर्या की विशेष उपस्थिति में, चिकित्सकीय टीम में डा. एस.पी. कश्यप, ओ.पी. मौर्या, डा. कमलेश, डा धर्मेन्द्र कुमार तथा दवा वितरण में शैलेंद्र कुमार व रितेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनके सहयोग से स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों  के विशेष सहयोग हेतु समिति के जिला सचिव अम्बरीष सिंह ने आभार जताया।

      इस मौके पर समिति के जोन सचिव डा ए के राय, सचिव थाना कमेटी बिपिन मिश्रा , जेलर राकेश कुमार वर्मा, डिप्टी जेलर रविन्द्र सिंह यादव, श्रीमती सुखवती देवी सहित  धर्मेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने शिविर के सम्पादन में विशेष भूमिका निभाई।

Views: 466

Advertisements

Leave a Reply