दस दस हजार रुपए के पुरस्कार घोषित दो अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। भावरकोल थाना पुलिस ने दस दस हजार रुपए के पुरस्कार घोषित दो शातिर फरार व वांछित इनामियां अपराधियों को थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गैंगस्टर के मुकदमे में दोनों फरार चल रहे थे।


       बताया गया कि थानाध्यक्ष जंगीपुर मय हमराह मुखवीर की सूचना पर क्षेत्र के धुरेहरा मोड़ के पास से करीब रात्रि 01.30 बजे, थाना भावरकोल से 10000-10000 रुपये के पुरस्कार घोषित दो शातिर फरार व वांछित इनामियां अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।  उनके कब्जे से दो देशी तमंचा 0.315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 0.315 बोर* बरामद हुआ।                 

         गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवकुमार यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र स्व. नरायण यादव उर्फ सीरी उर्फ नारायण निवासी ग्राम अलावलपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर तथा हरेन्द्र यादव पुत्र स्व. जनार्दन यादव निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर हैं।

        गिरफ्तार अभियुक्त शिवकुमार यादव उर्फ मुलायम यादव पर चार अपराधिक मामले तथा अभियुक्त हरेन्द्र यादव पर तीन मुकदमें दर्ज हैं।

            अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक भइयादीन, आरक्षु विनय नायक, दीपक कुमार सुमन, सदानन्द यादव, बबलू गोड़ व नीरज शर्मा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 151

Advertisements

Leave a Reply