डॉ. परशुराम राय बने जनता इंटर कालेज, रानीपुर के प्रधानाचार्य 

गाजीपुर। जनता इंटर कालेज नारंगपुर-रानीपुर में डॉ. परशुराम राय ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। जोगा मुसहिब, गाजीपुर के स्थायी निवासी डॉ. राय इससे पूर्व बिसेन इंटर कालेज, बासुदेवपुर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। शासन द्वारा स्थानांतरण की स्वीकृति के पश्चात डॉ. राय को जनता इंटर कालेज के प्रबंध तंत्र ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कराया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त डॉ. राय ने संस्कृत विषय मे शोध किया है तथा एक सुयोग्य शिक्षक के रूप में ख्यातिप्राप्त हैं।


डॉ. परशुराम राय के कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने कहा कि वह सहकर्मी  शिक्षक व कर्मचारी गण के सहयोग से विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन तथा  प्रतिष्ठा में बृद्धि  का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय राय, डॉ. सतीश राय तथा अनिरुद्ध यादव, बृजलाल यादव, प्रमोद कुमार, पीयूष गंगवार , अभिजीत मुखर्जी, श्रीमती पूनम पांडेय आदि विद्यालय के शिक्षक  उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओम प्रकाश सिंह ने नवागंतुक प्रधानाचार्य को शिक्षकों की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Views: 171

Advertisements

Leave a Reply